बडला ग्राम में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें पी एल वी राजेंद्र जोशी, रतन लाल लक्षकार एवम किशोर राजपाल ने बाल श्रम ,बाल विवाह तथा गुड टच बेड टच पर अपनी वार्ताएं देकर उपस्थित विद्यार्थियों को लाभान्वित किया ।
इस दौरान समाज सेवी के डी मिश्रा, संस्था प्रधान उर्मिला जोशी सहित अभिभावक और स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में कर पत्रक वितरित कर विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने और विरोध करने की शपथ दिलाई गई। संस्था प्रधान उर्मिला जोशी ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया ।