*कारागार विभाग के समस्त कार्मिकों द्वारा मैस बंद का आह्वान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले उप कारागृह शाहपुरा के समस्त कर्मचारियों द्वारा 1998 से चली आ रही वेतनमान भतो की विसंगति एवं राज्य सरकार के समझौता वर्ष 2017 की पालना नहीं होने पर शुक्रवार को कारागार विभाग के समस्त कार्मिकों द्वारा अन्न का त्याग (भूखे रहकर) ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अनिश्चित काल के लिए मैस बंद रहेगा