17 जनवरी को होने वाली अभिभाषक संस्था के चुनाव की मतदाता सूची जारी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा अभिभाषक संस्था शाहपुरा के 17 जनवरी को होने वाले वार्षिक चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश चंद्र व्यास एडवोकेट ने वैध मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जिसके अनुसार नाम निर्देशन पत्र भरने की तिथि 16 जनवरी दोपहर 10 से 12तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 जनवरी 2023 दोपहर 1 से 2 तक नामनिर्देशन वापसी दिनांक 16 जनवरी दोपहर 2 से 3तक योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 16 जनवरी 3:30 बजे होगा तथा आवश्यक होने पर मतदान 17 जनवरी प्रातः 10 से 2 बजे तक होगा तत्पश्चात मतगणना एवं परिणाम 17 जनवरी 2023 दोपहर 2 से 3 तक होगा एवं अभिभाषक संस्था का अध्यक्ष चुना जाएगा। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी दीपक मीणा व गणपत बंजारा भी उपस्थित रहे।