दौलतपुरा शाकंभरी माता मंदिर में तुलसी सालिग्राम भगवान का विवाह धूमधाम से सम्पन्न!
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)दौलतपुरा शाकंभरी माता मंदिर में तुलसी सालिग्राम भगवान का विवाह धार्मिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से हुआ सम्पन्न! ग्राम पंचायत भोजरास से ठाकुरजी के मन्दिर से ढोल नगाड़ों एवं बैंड बाजे के साथ सालिग राम जी की बारात दौलतपुरा शाकम्भरी माता मन्दिर पर पहुंची, खारोल समाज के तत्वाधान में आयोजित तुलसी विवाह समारोह माता शाकम्भरी के मन्दिर प्रांगण में धूमधाम से संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, भाजपा करतार सिंह राठौड़, हुरड़ा प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, गुलाबपुरा नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, खारोल समाज के प्रदेश अध्यक्ष नंद लाल खारोल, गुलाबपुरा पालिका पार्षद रामदेव खारोल, रूपाहेली सरपंच भवानी सिंह राठौड़, भाजपा नेता भेरुलाल पारासर, पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव , भोजरास सरपंच फूलचन्द जाट, अशोक अजमेरा, हरनाथ गुर्जर, सहित समाज के कई जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। सभी अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में इस तरह के धार्मिक आयोजनों की सख्त आवश्यकता है धर्म के प्रति इस समय जागरुक होने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से युवाओं में धर्म के प्रति विश्वास बढ़ेगा। । सभी अतिथियों ने खारोल समाज को इस धार्मिक आयोजन की तारीफ करते हुए खारोल समाज का और आमजनों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।शनिवार रात्रि को शाकम्भरी माता के मन्दिर पर भव्य भजन संध्या में भक्त जनों ने भरपूर लाभ लिया।