गंगापुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक आयोजित
गंगापुर (दिनेश लक्षकार)- ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाने हेतु तैयारी बैठक सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद अधिकारियों को अपने अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। बैठक में उपखंड अधिकारी सुवालका ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आग्रह किया। बैठक का संचालन कर रहे भवानी शंकर भट्ट ने बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु 18 जनवरी से विद्यालय में पीटी,परेड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू की जाएगी। विद्यालय में 26 जनवरी को प्रातः 9:05 बजे झंडारोहण होगा। बैठक में तहसीलदार रतन लाल भील, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधव सिंह बड़वा, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर छैल बिहारी सविता,संस्था प्रधान कैलाश सोमानी, योगेश कुमार माहेश्वरी, आशा कचोलिया, गंगासिंह चौहान आदि मौजूद थे।