हुरडा प्रधान राठौड़ व पालिका चेयरमैन काल्या ने भीलवाड़ा में हाथ से हाथ मिलाने संबंधित बैठक में भाग लिया!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय ब्लॉक के कांग्रेस जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा में हाथ से हाथ जोडे कार्यक्रम संबंधित बैठक में भाग लिया! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ प्रत्येक विधानसभा में आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय भीलवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जड़ावत एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रभारी मुकेश वर्मा एवं जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों एवं यात्रा समन्वयको की विशेष मीटिंग में भाग लिया।इस दौरान हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी सहित मौजूद थे!