सोमिला स्कूल गर्ल्स हॉकी टीम ने रचा इतिहास
गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) सोमिला इंटरनेशनल स्कूल की गर्ल्स हॉकी टीम ने रायगढ़, छत्तीसगढ़ के ओ.पी जिंदल स्कूल , में आयोजित सीबीएसई नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में एक बार फिर खुद को साबित किया है।सोमिला गर्ल्स हॉकी टीम ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर भीलवाड़ा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इससे पहले टीम ने सीबीएसई नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में वाराणसी टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और संविद गुरुकुलुम वृन्दावन मथुरा टीम को हराकर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया |
सोमिला प्राचार्या नूतन गावड़े ,
विद्यालय चेयरमैन चेतन डीडवानिया, निदेशक हर्ष डीडवानिया एवं सोनाली अग्रवाल ने विद्यालय परिवार की ओर से छात्र -छात्राओं व हॉकी प्रशिक्षक भवानी सिंह को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की |