माहेश्वरी समाज ने किया अरबन कोऑपरेटिव बैंक के 5 माहेश्वरी नव निर्वाचित निदेशकों का अभिनंदन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 जनवरी दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, जिला माहेश्वरी सभा, श्रीनगर माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वाधान में भीलवाड़ा अरबन कोऑपरेटिव बैंक के पांच माहेश्वरी नवनिर्वाचित निदेशकों को नगरसभा कार्यालय बुलाकर उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनंदन किया उनका मुंह मीठा कराकर श्रीनाथजी का ऊपरना पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर सत्येंद्र बिरला ,सुरेश कचोलिया, देवेंद्र सोमानी , केदार जागेटिया,अतुल राठी राजेंद्र पोरवाल, रतन मंडोवरा,राजेंद्र बिरला प्रमोद डाड, केदार गगरानी ,सुरेश बिरला, रमेश राठी, अभिजीत सारदा, संजय जागेटिया, प्रदीप लाठी ,राम किशन सोनी, मनोज नवाल,दिनेश मालीवाल अरविंद चेचानी ,प्रकाश पोरवाल ,लादू लाल सोनी आदि उपस्थित थे