नंदा का खेड़ा विद्यालय के 56 विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए।
राजेश शर्मा धनोप।
धनोप ग्राम पंचायत के गांव नंदा का खेड़ा में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमलेश चौधरी ने विगत दिनों से सर्दी के मौसम में ठंड को महसूस करते हुए अपने विद्यालय के 56 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। ऊनी स्वेटर पहनने से सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे व ग्रामीणों ने संस्था प्रधान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका चौधरी, स्टॉप, समाजसेवी प्रभु लाल गुर्जर व ग्रामीण मौजूद रहे।