धनोप से श्रद्धालु अरवड़ शनि देव के दर्शन करने पहुंचे।
राजेश शर्मा धनोप।
मंगलवार 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजकर 59 मिनिट शनि देव अपनी मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं इसी के साथ धनु राशि वालों को साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी। मंगलवार को मिथुन तथा तुला राशि की ढैया समाप्त होकर कर्क तथा मिथुन राशि वालों के ढैया प्रारंभ हो जाएगी। शनिदेव ढाई वर्ष एक राशि में रहते हैं ऐसे में सभी 12 राशियों का चक्कर पूरा करने में 30 वर्ष लग जाता है। गौरतलब है कि तुला और मिथुन राशि वालों के ढैया समाप्त होने पर धनोप से दोनों राशियों के शनि देव के श्रद्धालु अरवड़ शनि महाराज के दर्शन करने पहुंचे।