भीलवाड़ा विधानसभा की चार प्रमुख ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए बजट में घोषणा अति आवश्यक -लादू लाल तेली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा विधानसभा की चार ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए बजट मे घोषणा किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा 18 जनवरी भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की चार प्रमुख ज्वलन्त समस्याओ के निराकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2023-24 में घोषणा की जाने बाबत् भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल को ज्ञापन सौंपा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आक्रोश यात्रा के दौरान आमजन की चार प्रमुख ज्वलन्त जन समस्याओं के बारे में जानकारी मिली है। जिनका निराकरण आमजन के हित में आवश्यक है।
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ज्ञापन माध्यम से कहा कि
1. भीलवाड़ा शहर में बढ़ती जनसंख्या व वाहनों की संख्या से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात घण्टों तक अवरूद्ध होता है। यातायात की समस्या से निदान के लिए शहर में दो ओवर ब्रिज एक रामधाम, एक रेल्वे फाटक पर बनाया जावें। तथा 50-60 वर्षों पूर्व बनी अजमेर पुलिया को चोड़ा किया जावे। इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत 2023-24 के बजट में घोषणा करावे
2. भीलवाड़ा शहर में करीब 45 निजी न्यास व परिषद् की काॅलोनियों में चम्बल का पानी या अन्य किसी भी साधन से पानी नहीं मिल रहा है। पानी की प्रत्येक व्यक्ति परिवार व काॅलोनी को प्रमुख आवश्यकता है। जिसे पूरा करना सरकार का दायित्व व कर्तव्य है। इसके लिए प्रस्तावित बजट में निजी काॅलोनियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये बजट में घोषणा की जावे।
3. भीलवाड़ा शहर विधानसभा व भीलवाड़ा जिला का सबसे बड़ा चिकित्सालय महात्मा गांधी चिकित्सालय है। समय पर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है। भीलवाड़ा शहर में करीबन 1.50 लाख नागरिक पटरी पार आजाद नगर, रिको, चन्द्रशेखर आजाद नगर, पटेल नगर, गायत्री नगर, बाबाधाम, द्वारका काॅलोनी, बिलिया, गांधी नगर, बापूनगर, पुर आदि काॅलोनियो के नागरिक है। जिनके लिए अलग से बडे़ आधुनिकतम राजकीय चिकित्सालय की आवश्यकता है। इस बाबत् प्रशासन ने भी आवश्यकता महसूस करते हुए ‘‘मेडी सीटी’’ का प्रस्ताव तैयार कर जमीन भी न्यास योजना में आजाद नगर में आरक्षित की है। लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ हैं। इसे राजस्थान सरकार अपने बजट सत्र 2023-24 में प्रावधान कर घोषणा करावें।
4. भीलवाड़ा शहर में चार बड़े जलाशय गांधी सागर, नेहरू तलाई, मान सरोवर (पटेल नगर), हरणी महादेव हैं। जिनको झीलो का रूप दिया जाकर आधुनिकतम विस्तार व विकास कराया जाने हेतु बजट घोषणा की जावे।
इन सभी प्रमुख ज्वलंत समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया
इस ज्ञापन कार्यक्रम में जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी भवानी शंकर दुदानी भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी जिला मंत्री नंदलाल गुर्जर शोभिका जागेटिया महावीर समदानी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी किसान मोर्चा महामंत्री सत्यनारायण गुगड़ गोवर्धन सिंह कटार प्रकोष्ठ जिला संयोजक देवेंद्र गोयल राजकुमार ईनाणी एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत हिमांशु शुक्ला डॉक्टर उमाशंकर पारीक मनीष जांगिड़ प्रदीप चौधरी गोविंद पुरोहित दिनेश सुथार शारदा आचार्य सम्मिलित थे