क्रीड़ा परिषद की स्थायी समिति में अनिल व्यास बने सदस्य
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
राजस्थान क्रीड़ा परिषद में स्थायी समिति का गठन किया गया है। यह समिति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुमोदन के बाद गठित की गई है।
युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन उप सचिव हेमराज परिडवाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक समिति में क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनियां की अध्यक्षता में शाहपुरा के अनिल व्यास को सदस्य मनोनीत किया गया है। व्यास वर्तमान में राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष भी है। व्यास का मनोनय तीन वर्ष के लिए किया गया है। यह समिति क्रीड़ा परिषद के नीतिगत फेसले लेगी। क्रीड़ा परिषद की यह स्थायी समिति परिषद में पावरफूल समिति है।