गंगापुर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार व धरना प्रदर्शन
गंगापुर भीलवाड़ा (दिनेश लक्षकार) राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार की अगुवाई में कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करके लंच बाद कार्य का बहिष्कार किया गया ।
ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बताया कि इससे पूर्व16 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री के नाम जरिए उपखंड अधिकारी के 11 सूत्रीय मांगे माने जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। सरकार द्वारा मांगे नहीं मानी जाने पर तो कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक
17 व 18 जनवरी 2023 को राजस्व मण्डल, उपनिवेशन विभाग, भू प्रबन्ध विभाग,
संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील प्राधिकरण कार्यालय एवं जिला कलक्टर अधीनस्थ उपखण्ड
व तहसील कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि
दिनांक 31 दिसंबर 2023
को प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक जयपुर पर राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के 11 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर सभी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा।
धरना प्रदर्शन में द्वारकाधीश शर्मा, राहुल शर्मा, विजय कुमार सोनी, समरथ सिंह सोलंकी एवम पृथ्वीराज सहित राजस्व मंत्रालय के कर्मचारी उपस्थित थे।