पांच कुंडीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ रविवार से
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के धनोप माताजी जी स्थल पर स्थित तोदी धर्मशाला में रविवार 22 जनवरी से होने वाले 5 कुंडीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की तैयारिया जोरो-शोरो से चल रही है।महायज्ञ के आचार्य श्री धर्मनारायण वेदाचार्य ने बताया की माघ शुक्ल प्रतिपदा को प्रातः 8 बजे 51 कलशों की जलयात्रा के साथ मण्डप प्रवेश, पंचाग पूजन, देवता स्थापना, अरणी मंथन अग्निप्रवेश के साथ महायज्ञ प्रारम्भ होगा। महायज्ञ के लिए यज्ञशाला मंडप तैयार है। वेदाचार्य ने बताया की विद्वान ब्राहमणों द्वारा 1008 दुर्गा पाठ एवं काशी के ब्राह्मणो द्वारा प्रतिदिन चारो वेदो का पाठ करवाया जायेगा। आयोजक कर्ता सत्यनारायण तोदी ने बताया कि महायज्ञ में प्रतिदिन दुर्गा सप्तसती हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुती 31 जनवरी को होगी।