*सरदार नगर मे 11 दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव के दौरान निकाली दादुवाणी व संतो की भव्य शोभायात्रा ।*
(बनेडा ) 26 जनवरी. परमेश्वर दमामी क्षैत्र के सरदार नगर मे स्थित दादूद्वारा में चल रहे 11 दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव के अन्तर्गत गुरुवार अल सुबह बाहर गॉव से आई 101 प्रभात फैरियो व संतो की भव्य शोभा यात्रा, पुज्य संत रामदास जी महाराज के सानिध्य मे बैण्ड बांजो व डीजे की मधुर धुन पर गॉव के विभिन्न मौहल्ले से होते हुए निकाली गई ।जिसमे मॉ दुर्गा अखांडा की बहिनो ने अखाडा प्रर्दशन किया, जगह -जगह ग्रामवासियों द्वारा शोभायात्रा का तोरण द्वार लगाकर फुल -माला पहनाकर और फल ,फ्रुट्स ,जलपान कराकर स्वागत किया गया। शौभायात्रा के बाद दादुद्वारा मे भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया वही भक्त शंकर लाल कुमावत ने बताया की 1 माह के अखण्ड रामधुन पाठ के बाद 16 जनवरी से 26 जनवरी 2023 तक 11 दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव रखा गया जिसमे रामकथा ,भागवत कथा सहित ,भजन संध्या कार्यक्रम भी रखा गया। ये सब कार्यक्रम ब्रहालीन बाबा श्री श्री 108 महंत श्री मोहन दास जी महाराज की पुण्य बरसी पर आयोजित किये गए है । रामकथा कथावाचक संत रामझुलन दास जी महाराज ,व भागवत कथा संत परमानंद दास महाराज ने राम कथा व कृष्णकथा का ज्ञानवर्धक रस पान सभी धर्मप्रेमियों को कराया वही गुरुवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे दादूपंथी संत किवाडा के प्रकाश दास जी महाराज द्वारा धर्म सरिता ,व गौभक्ती से सरोभार भक्ति संगीत की रसधार बहाई जाऐगी ।