प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “परीक्षा पर चर्चा” बच्चों ने महेश शिक्षा सदन में लाइव देखा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 27 जनवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आज महेश शिक्षा सदन में सैकड़ों बच्चों ने लाइव टीवी पर देखा गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली,सांसद सुभाष बहेड़िया “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मवीर सिंह कानावत, महेश शिक्षा सदन के सचिव तथा भीलवाड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया, राजकुमार आचलिया,सुनीता सोनी सह संयोजक परीक्षा पर चर्चा , सह संयोजक गोपाल सिंह शक्तावत, महेश शिक्षा सदन की वाइस प्रिंसिपल सुमन खंडेलवाल,सत्यनारायणमूंदड़ा आदि उपस्थित थे।