ग्राम सेवा सहकारी समिति में अनियमितता एवं धांधली को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
चुनाव निरस्त करा निष्पक्ष जांच की मांग की
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 3 फरवरी
ज़िले में चल रहे ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव में हो रही धांधली, अनियमितता, अपारदर्शिता को लेकर जिला कलेक्टर को आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया
तेली ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन पंचायतों में धांधली हुई है वहां चुनाव निरस्त करा निष्पक्ष जांच के लिए जिला कलेक्टर से मांग की
जिला कलेक्टर को जिले के जहाजपुर, कोटडी, सहाड़ा आदि क्षेत्रो में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा व नेताओं द्वारा की जा रही भारी धांधली को लेकर अवगत कराया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में जहाजपुर विधानसभा के नई ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थित कई लोगों के बिना किसी कारण के नामांकन निरस्त किया जा रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के समर्थकों के जिनके फार्म में त्रुटि होते हुए उसे भी सही बता कर चुनाव मैं पक्षपात करते हुए अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर गड़बड़ी की जा रही है भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा ने कांग्रेस समर्थित 2 प्रत्याशियों के तीन तीन संतान होने के बावजूद भी उनके फार्म को निरस्त नहीं किया गया जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार उनके तीन संतान होना पाया गया ,इसे लेकर सरपंच मोहनलाल गुर्जर और दोनों प्रत्याशियों ने जिला कलेक्टर को जिला रजिस्ट्रार अधिकारी को आरोप लगाते हुए अवगत कराया ,जहाजपुर के टिटोडा जागीर पंचायत में पूर्व सरपंच रमेश कास्ट के फॉर्म को भी बिना किसी कारण निरस्त कर दिया जिसे लेकर लेकर हाई कोर्ट जाने की बात कही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सरपंच मोहन गुर्जर पूर्व सरपंच रमेश कास्ट ,महेंद्र सिंह टिटोडा सहित दर्जनों भाजपा समर्थित लोग उपस्थित थे