गंगापुर के अरनिया खुशाल खेड़ा में वार्षिक उत्सव आयोजित
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशाल खेड़ा अरनिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में छात्रों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ कार्यालय सहाड़ा के प्रतिनिधि आरपी ईश्वर लाल रेगर, मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह भाटी, उपसरपंच अरनिया, विशिष्ट अतिथि मोहनलाल भारती , लोकेंद्र सिंह भाटी गोपाल सिंह भाटी, देवी लाल जाट , नारायण जाट, हरि बल्लभ शर्मा तहसील अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत, सुरेश चंद्र रेगर प्रदेश महामंत्री अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ, रोशन लाल सालवी ब्लॉक अध्यक्ष सहाड़ा अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ, भंवर सिंह भाटी , गोवर्धन लाल बेरवा , मदन लाल जोशी चेतना शर्मा हेमलता जोशी आंजना गूगर वाल, थे। सभी अतिथियों का प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सालवी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्टॉप ललिता व्यास, गणपत लाल सुवालका काजल चौधरी, एवं विद्यालय के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सत्यवीर यादव, रामनिवास मीणा, लालाराम ,अमित चौधरी, राजेश कुमार मीणा राजेश भारती शंकर गाडरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।