गंगापुर में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल प्रशिक्षण का समापन
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर आधारित सहाड़ा ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधव सिंह बड़वा की अध्यक्षता में हुआ।
इस प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक प्रधानाचार्य अक्षयराज सिंह झाला एवं राजेश कुमार पंवार ने नई शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु बुनियादी भाषा, कक्षा तीन तक के बच्चों को पढ़ने,लिखने और संख्यात्मक ज्ञान की अपेक्षित योग्यता तक लाने हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
व्याख्याता मुकेश सिंह बड़वा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा श्रोत्रिय एवं निशा कुमारी वर्मा ने शिक्षण अधिगम सामग्री,कविता एवं कहानी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को सिखाने की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
व्याख्याता गोपाल बलाई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में शिक्षाविद सुभाष चंद्र,भवानी शंकर भट्ट,उदय लाल अहीर,अशोक कुमार पंचोली द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा के विद्यार्थियों को अपने स्तर तक लाने के लिए विभिन्न दृष्टांतो के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मंजू सैनी,प्रतिभा तिवारी,बरदी चंद खटीक,बद्री लाल जीनगर, रविकांत कौशिक,राजेंद्र कुमार नायक,श्याम लाल वैष्णव,मुकेश मीणा सहित सहाड़ा ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के पीईईओ मौजूद थे।