स्वामी रामचरण महाराज की 303 वीं जयंती पर किया पौधारोपण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा में रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रवर्तक और संत शिरोमणि स्वामी श्रीरामचरण महाराज की 303वीं जयन्ती श्रीरामनिवास धाम मेॆ मनाई गई महाविद्यालय की छात्राओ सहित भक्तों ने 303 दीपक से बारहदरी में आरती की व छात्राओं ने रामचरण जी महाराज की जंयति पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डाँ.ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में 51 गुलाब के पौधे लगा कर पौधारोपण किया एवं रामस्नेही भक्तों द्वारा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण किया गया कन्या महाविद्यालय कार्यक्रम के दौरान बालकृष्ण जोशी, बालमुकन्द छीपा, ओमप्रकाश वर्मा, नटवर शर्मा, बृजेश शर्मा, लेखराज पाराशर, राजेश कुमावत, किशन गोपाल स्वर्णकार, रूचि राठौड, रेहाना परविन, पूर्णा पारीक सहित छात्रायें कार्यक्रम में शामिल रहे