अधिवक्ता पुस्तकालय भवन का लोकार्पण
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा न्यायलय परिसर शाहपुरा में सांसद कोष से निर्मित अधिवक्ता पुस्तकालय भवन का लोकार्पण आज सांसद सुभाषचंद्र बहेडिया एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीलवाड़ा अजय शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा कार्यकारी अध्यक्ष बीसीआई सुरेश चंद्र श्रीमाली, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश राजेश कुमार मीणा, सिविल न्यायाधीश मोनिका धनोल, अध्यक्ष अभिभाषक संस्था सुनील कुमार शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा ने अतिथि गणों को पुस्तकालय भवन के बारे में बताते हुए अभिभाषक शाहपुरा की जरूरतों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दीपक पारीक ने किया।
प्रेस प्रवक्ता राहुल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने ई लाइब्रेरी को अधिवक्ताओं के लिए महती आवश्यकता बताइ । सुलभ न्याय मिले इसके लिए बार और बेंच के संबंधों को अच्छा रखने पर उन्होंने जोर दिया। सांसद ने पुस्तकालय भवन में फर्नीचर हेतु 5लाख की घोषणा की। को चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया सुरेश श्रीमाली पुस्तकालय के लिए 1लाख से अधिक के सॉफ्टवेयर जिनमें विभिन्न प्रकार की नजीर रहती है वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। अपर जिला एवं लोक अभियोजक सुनील कुमार ओझा ने कहा कि पुस्तकालय अधिवक्ताओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस कार्यक्रम में महावीर शर्मा डीवाईएसपी शाहपुरा, भगवती प्रसाद शर्मा पूर्व तहसीलदार फूलिया कला, कुणाल ओझा लोक अभियोजक जिला एवं सत्र न्यायालय भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कचोलिया, गुलाबपुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, कोटडी बार एसोसिएशन प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली, जहाजपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, अतुल जोशी वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा, दिनेश चंद्र जी व्यास, कन्हैया लाल धाकड़, कल्याणमल धाकड़, कमला प्रसाद पालीवाल, संजय हाडा,अमन ओझा ,नमन ओझा, कुणाल ओझा, विरेन्द्र पत्रिया अविनाश जीनगर, अंकित शर्मा, योगेंद्र सिंह भाटी, भंवर अरविंद सिंह राणावत, आशीष भारद्वाज, सोहेल खान कायमखानी, दीपक मीणा, मधुसूदन शर्मा, किशन लाल खटीक, अरविंद सिंह चौहान, विवेक दाधीच, मदीना बानू मनीषा सोमानी, अक्ष्यराज रेबारी, चावंड सिंह , आशीष पालीवाल, निखिल व्यास आदि तथा न्यायालय कर्मचारी उपस्थित रहे।