शाहपुरा सेटेलाइट जिला अस्पताल में नव निर्माण का निरीक्षण
✍️ मोनू सुरेश छीपा
द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल जिला चिकित्सालय के अंदर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 17 करोड के भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर भवन निर्माण विवादों से चर्चा में हैं जानकारी के अनुसार रिटायर्ड इंजीनियर ठाकुर शक्ति सिंह परिहार ने बताया कि की हॉस्पिटल में चल रही नवनिर्मित भवन निर्माण को लेकर निरीक्षण किया एवं इंजीनियर एवं सुपरवाइजर इंजीनियर को आवश्यक दे देकर एवं सीसी कार्य पर तराई पानी छिड़काव एवं स्टील लोहे के सरे को गुणवत्ता जांच कर कोल्लम की दूरी के बारे में पूरा ध्यान रखने के आवश्यक निर्देश दिए एवं मशीनो के द्वारा हो रहे कार्य की सूक्ष्मता से जांच की एवं भूमि के लेवल एवं ग्रेवरी बिछाने में एवं रोलर से अच्छे तेरह दबाव से भूमि के समतलीकरण एवं आरसीसी के कालम एंव लेबल को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश प्रदान कीये