हिंदू जागरण मंच के चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा
✍️ मोनू सुरेश छीपा
द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा भीलवाड़ा हिंदू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई इसमें शाहपुरा जिले के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ को घोषित किया गया जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में चित्तौड़ प्रांत कि बैठक आयोजित की गई जिसमें
नवीन घोषणा हुई जिला संयोजक हनुमान धाकड़ सह जिला संयोजक मनोहर सिंहराठौड़प्रांतीय कार्यकारिणी एवं प्रमुख महिला सुरक्षा एवं सम्मान सुमित्रा माली भूमि सुरक्षा प्रमुखअनिल शर्मा अवैध गतिविधि प्रमुख नितेश काबरासंवेदनशील क्षेत्र प्रमुख विनोद गंगवाल को घोषित किया गया