तेली समाज की बैठक आयोजित कोटडी में होंगे चुनाव
✍️ मोनू सुरेश छीपा
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के तेली साहू समाज द्वारा राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा की बैठक तेली समाज छात्रावास शाहपुरा में आयोजित हुई बैठक में जिला अध्यक्ष के चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई एवं कोरटडी में चुनाव एंव सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारी देवराज तेली ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुगन लाल बोहरा मुख्य अतिथि श्री मोतीराम पंडीयार आत्माराम थे बैठक में जिला अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर सदस्यता अभियान का जिला संयोजक सत्यनारायण सह संयोजक गोपाल मगंलुण्डीयाको नियुक्त कर दिनांक 10 फरवरी तक आजीवन व सदस्य बनाने के लिए प्रत्येक तहसील पर संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए ग्रामीण जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से कोटडी चारभुजा तेली समाज नोहरे में दिनांक 12 फरवरी रविवार को चुनाव होना तय किया जिसमें नामांकन 10 से 11 बजे तक एवं नाम वापसी एवं फॉर्म जांच 11:30 तक एंव12 से निर्वाचन प्रक्रिया 4:00 बजे तक होगी।
अध्यक्ष के नामांकन शुल्क 2100
रूं तय किया गया चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति बैठक में प्रभु जरवाल जिलाध्यक्ष रामस्वरूप बोहरा रामेश्वर बोहरा मुनीम युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तेली रामकिशन नागर शहर अध्यक्ष मनमोहन गुन्दालिया नगर अध्यक्ष शाहपुरा राजू बनवाल महामंत्री दिनेश साहाडिया भेरु जरवाल लादू आसरवा दशरथ नैनावा शंकर रामधन मुकेश हंसराज अजमेर ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपाल कसोदणीया हीरालाल सीताराम आदि समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।