जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने किया धर्म तालाब का निरीक्षण
रायला । रायला गांव का धर्म तालाब इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।
इस धर्म तालाब के भीतर ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए गए अवेध सड़कें व मकानों के निर्माण को लेकर लोगों ने उच्च अधिकारियों सहित राज्य सरकार में स्थापित मंत्रियों को शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जाने पर ग्रामवासियों ने अब्दुल रहमान बनाम राज्य सरकार के फैसले का हवाला देते हुए कैचमेंट एरिया से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। लेकिन राजस्व अधिकारियों ने मात्र लीपा पोती के कुछ नही किया। अधिकारियों की लीपा पोती से नाखुश शिकायत कर्ताओं ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की शरण ली।
जानकारी में आया कि एन जी टी ने संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर से जवाब मांगा है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आज रायला के धर्म तालाब पर पहुंच निरीक्षण किया।
इसी के साथ निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन, दगदी खेड़ा में निर्मित पक्के नाले सी सी ब्लॉक रोड का भी निरीक्षण किया। निर्माण खर्च सूचना पट्ट को भी देखा।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में स्थापित लाइब्रेरी को 7 दिन में चालू कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के वक्त ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को फिर से पत्र देकर तालाब में व्याप्त अतिक्रमण को हटा कर तालाब को मूल रूप में लाने की मांग की।
जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान बनेड़ा उप जिला कलक्टर गिरधर सिंह मीणा, बनेड़ा तहसील दार विनोद कुमार, नायब तहसीलदार गोपाल जीनगर, विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा सूचना एवम जन संपर्क जनसंपर्क उपनिदेशक हेमंत छिपा सरपंच पति जेपी जाट ओमप्रकाश सोमानी कृष्ण गोपाल कोगटा नरेंद्र रैगर,सुरेश गुजर, प्रेमनाथ सत्यनारायण पाराशर शिव दयाल छिपा कैलाश खटीक महावीर प्रजापत सहित कई ग्रामवासी उपस्थित हुए थे।