लक्षकार ( लखेरा) समाज का लक्ष्य प्रत्येक युवा शिक्षित बने ,,,नंदकिशोर लखेरा
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार ) भीलवाड़ा अखिल राजस्थान लखेरा लक्षकार महासभा जयपुर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन महासभा के अध्यक्ष नंदकिशोर लखेरा सांगानेर की अध्यक्षता में किया गया । भीलवाड़ा संस्थान के पदाधिकारियों ने बाहर से पधारे राजस्थान के पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया।महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शाहपुरा ने बताया की राजस्थान लखेरा लक्ष्कार महासभा के महामंत्री मदनलाल लक्षकार डिग्गी सहित उपस्थित पदाधिकारीयो ने चेना कुशला माता की आरती एवं ईश वंदना के साथ बैठक का शुभारंभ किया। जयपुर , टोकं , भीलवाड़ा , राजसमंद , एवं अखिल भारतीय लखेरा धर्मशाला जयपुर के पदाधिकारियों ने अपने- अपने संबोधन में समाज विकास की बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में महासभा के आय के स्रोत को बढ़ाने पर चर्चा , संपूर्ण राजस्थान की लखेरा समाज की जनगणना , लाख कला बोर्ड का गठन करना एवं 2024 में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया। राजस्थान महासभा के मंत्री मदनलाल लक्षकार डिग्गी ने सदन में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संगठनों , चाहे किसी भी महासभा में हो संपूर्ण राजस्थान की जनगणना हेतु अखिल राजस्थान लखेरा लक्षकार महासभा के साथ मिलकर संपूर्ण राजस्थान की जनगणना का कार्य कर सामाजिक पटल के समक्ष रखें , जिससे समाज में आम जानकारी साझा हो सके।
बैठक में जयपुर जिला गोनेर के अध्यक्ष राम बाबू मालवीय नगर जयपुर , राजस्थान महासभा के कोषाध्यक्ष भरत कुमार बावड़ी जोधपुर , , अमर चंद्र चौहान कोटा, कन्हैया लाल हिरनौदा , अशोक कुमार सांगानेर, टीकम चंद नरेना , पूरण चंद लावा , गणेश नारायण पचेवर , कैलाश चंद्र झिराणा, बालमुकुंद महला, राजेंद्र लक्षकार डिग्गी सहित कई समाज बंधुओं ने बैठक में भाग लिया।