भाजपा पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि बलिदान दिवस व समर्पण कार्यक्रम के रूप में 11 को मनाएंगे
भीलवाड़ा 10 फरवरी भाजपा संपूर्ण जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि बलिदान दिवस व समर्पण कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि भाजपा प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिले भर में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर समर्पण कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा यह कार्यक्रम बुथ आधारित होगा जिसे वर्ष 2023 के रूप में एक बुथ का लक्ष्य भी 2023 हि रखा गया है जिलेभर के शक्ति केंद्र के संयोजक इसकी अध्यक्षता करेंगे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम के जिला संयोजक समर्पण कार्यक्रम के रोशन मेघवंशी ,सह जिला संयोजक उमाशंकर पारीक ,ललित अग्रवाल वह महामंत्री बाबूलाल टाक होंगे