भाजपा शास्त्री एवं सुभाष मंडल में समर्पण निधि आयोजन
13 फरवरी तक चलेगा समर्पण निधि आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 12 फरवरी
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं जिले भर में 11 से 13 फरवरी तक समर्पण निधि आयोजन के तहत शास्त्री मंडल की मीटिंग काशीपुरी में एवं सुभाष मंडल का समर्पण निधि आयोजन सांगानेर में आयोजित हुआ
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शास्त्री मंडल भीलवाड़ा की समर्पण निधि के संदर्भ में मीटिंग वाल्मिकी भवन काशीपुरी मे रखी मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला संयोजक रोशन मेघवंशी सहसंयोजक उमाशंकर भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, मंडल संयोजक सुरेश छाजेड़ ,सहसंयोजक राजेंद्र जैन और मंडल महामंत्री राजेश मखीजा पदाधिकारी भेरु मल्होत्रा योगेश मूंदड़ा अंजलि हेमनानी और पार्षद इंदु बंसल और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष किरण सालवी एससी मोर्चा अध्यक्ष रमेश कोली कार्यकर्ता बंधु और शक्ति केंद्र प्रमुख की उपस्थिति में समर्पण निधि को लेकर मीटिंग संपन्न हुई
पंडित दीनदयाल उपाध्याय समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत आज उप नगर सांगानेर वार्ड नंबर 56 ,57 मैं समर्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी बुथ के कार्यकर्ता शामिल हुए पूर्व पार्षद कैलाश सुवालका, मंडल महामंत्री दुर्गेश मेघवंशी, पूर्व पार्षद नेमीचंद खटीक, शक्ति केंद्र संयोजक राजू पनगड़िया ,सुभाष गर्ग ,मक्खन खटीक, गोपाल खिचड़ा ,नानू राम जी रेगर ,राहुल गर्ग ,अर्जुन माली ,गोपाल सर्वा ,महेश सांवरिया, तुषार सेन, तेजमल जीनगर कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित थे
और पूर्व गृहमंत्री गुलाब कटारिया को राज्यपाल बनाने की खुशी में सबका मुंह मीठा कर बधाई दी मंच का संचालन राजेश मखीजा ने किया