गंगापुर नगरपालिका बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से 31 करोड़ 69 लाख रुपये का बजट पारित।
गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) -नगरपालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिकाध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अधिशाषी अधिकारी कृष्णगोपाल माली ने बजट विवरण पढ़कर सुनाया, इसके बाद पार्षदों ने चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 31 करोड़ 69 लाख रुपये का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में संविदा कर्मचारी आशीष कुमार का संविदा समय बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा के दौरान दोनों पक्ष के पार्षदों ने चंबल परियोजना में नगर की सड़कों को गढ्ढो में तब्दील करने को लेकर मौजूद अधिकारियों पर जमकर बरसे। पार्षदों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नगर में मनमर्जी से सड़के खोदकर गढ्ढे छोड़े जा रहे हैं और पाइपलाइन डालने के बाद भराव नही करने से गढ्ढो में गिरकर आमजन हर दिन चोटिल हो रहे है। सड़के खोदने के कारण वार्डो में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है तो जगह जगह लीकेज छोड़ने के कारण कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है। नगरवासियों की शिकायत पर भी चंबल परियोजना के अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। बैठक में नेताप्रतिपक्ष शिवलाल जीनगर ने नगर में पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई हुई का मुद्दा उठाया। पार्षद प्रहलाद सुथार ने कृषि भूमि पर कॉलोनियों के काटने से पालिका को राजस्व हानि का मुद्दा उठाया और प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने के लिए पत्र लिखने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने खुले में माँस विक्रय पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में पार्षद खुशबू देवी सोनी ने नगर के पंचतीर्थ मंदिर पर महिला स्नानघर में पेयजल के अभाव में महिलाओं को परेशानी उठाने की समस्या रखी जिस पर अधिशाषी अधिकारी माली ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से कोर्ट चौराया से पुलिस थाना तक निर्माणाधीन सड़क पर दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के बाद ही सड़क बनाने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पार्षद दिनेश श्रोत्रिय ने पुराना चिकित्सालय भवन में गंदगी की समस्या पर ध्यानाकर्षण किया। पार्षद धीरज चंदेल ने नगर में चरमराई यातायात व्यवस्था की समस्या उठाते हुए सुझाव दिया कि नगरपालिका को प्रशासन के सहयोग से भारी वाहनों का नगर के घनी आबादी क्षेत्र में प्रवेश वर्जित करवाकर बाईपास से निकलवाना चाहिए। पार्षदों ने नगर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया। बैठक में जेईएन अनिल कुमार, उदयराम माली, दिनेश रेगर, हेमंत कुमार मालवीय,पार्षद पंकज चौहान, राकेश व्यास, प्रभु माली आदि मौजूद थे l