अभिभाषक संघ ने वकील से मारपीट कर अभद्रता करने पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
अभिभाषक संघ के वकीलों ने सोमवार को वकील विश्वदीपक सिंह के साथ आरोपी रामचंद्र जाट ने एसीजेएम कोर्ट से निकलते वक्त मारपीट कर गालीगलौच कर फाइलों को फाड़ दिया जिसके विरोध में समस्त वकीलों ने संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा के नेतृत्व में न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वही एसडीएम न्यायालय में बिना अधिवक्ता के शांति भंग के मामले में जमानत लेने के विरोध में वकील आक्रोशित होकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन दिया! ज्ञापन में बताया की धारा 107,116,151,सीआरपीसी के तहत प्रस्तुत प्रकरणों में अधिवक्ता के साथ बार संघ का अधिकार पत्र लगाने का निर्णय का पत्र पूर्व में देकर अवगत कराया था, बावजूद 13 फरवरी को न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट की घटना के आरोपी को बिना किसी अधिवक्ता की पैरवी व अधिकार पत्र के बिना ही जमानत पर छोड़ दिया गया, जिससे समस्त अधिवक्ताओं मे आक्रोश व्याप्त है । वही इस अवसर पर राज्यपाल के नाम एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया गया ।
इस दौरान बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह राठौड़, सचिव राजकुमार वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल त्रिवेदी, कृपाशंकर व्यास, गौतम कुमार बम्ब, प्रदीप कुमार रांका, राजेश मेहता, गोपाल लाल वैष्णव, फिरोज खान, गजेंद्र सिंह राठौड, बनारसीदास खंडेलवाल, ललित धनोपिया,मोहम्मद निसार,दिनेश मेहता, राजेश पारीक, साँवरनाथ योगी,सुरेश दाधीच, शरीफ मोहम्मद गोरी, विश्व दीपक सिंह, विवेक कुमार बम्ब, दीपक कुमार गर्ग, सांवरलाल सेन,धर्मी चंद गुर्जर, रेखा चौहान, ज्योति आमेटा, निर्मला राका सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।