केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लघु उद्योग भारती के कॉन्फ्रेंस में 23 को शिरकत करेंगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 16 फरवरी
लघु उद्योग भारती के द्वारा 23 फरवरी को टाउन हॉल में *भारतीय अर्थव्यवस्था एवम निर्यात में एमएसएमई एवम टेक्सटाइल सेक्टर के नवीन अवसर* विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। कॉन्फ्रेंस को केंद्रीय वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट ने बताया की केंद्रीय मंत्री टेक्सटाइल में वर्तमान एवम भावी डेवलपमेंट, सरकारी नीति, नए सेक्टर आदि विषयों पर संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस को लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र,सांसद सुभाष बहेडिया भी संबोधित करेंगे। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जीएसटी काउंसिल काउंसिल के एडवाइजरी मेंबर ओम प्रकाश मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड, प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद के चेयरमैन राकेश पाठक, संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी सहित भीलवाड़ा के उद्योगपति उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस आयोजन को लेकर विभिन् नव्यवस्थाओं के लिए आज मीटिंग आयोजित हुई जिसमे मंच संचालन सुमित जागेटिया, पल्लवी लड्ढा आमंत्रण हेतु अजय मुंदड़ा, संजीव चिरानिया,कमलेश जैन, रजिस्ट्रेशन हेतु गिरीश अग्रवाल मंत्री महोदय को भीलवाड़ा के ज्ञापन शिवप्रकाश झंवर,हरि अग्रवाल, मनीष अजमेरा टाउन हॉल की व्यवस्था हेतु हरगोविंद सोनी, सत्यनारायण झंवर को जिम्मेदारी दी गई।इस कार्यक्रम में प्रवेश पूर्व रजिस्ट्रेशन द्वारा ही किया जा सकेगा। लघु उद्योग भारती द्वारा भीलवाड़ा शहर के विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं अन्य व्यवसायिक संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा।भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने में सुझाव लिए जाएंगे जो सरकार को प्रेषित किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस का आयोजन लघु उद्योग भारती की भीलवाड़ा इकाई,ग्रोथ सेंटर इकाई एवं महिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम हेतु लघु उद्योग भारती के उदयपुर राजसमंद ब्यावर चितौड़,किशनगढ़ अजमेर कोटा निंबाहेड़ा आदि के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे