*टोंक 3 बेटियों सहित कुएं में कूदी गर्भवती महिला:बेटा नहीं होने का ताना देते थे परिजन, चारों का एक चिता पर अंतिम संस्कार*
पीपलू थाना क्षेत्र के लाख गांव में बेटा नहीं होने के तानों से परेशान गर्भवती महिला ने 3 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया।
बेटा नहीं होने के तानों से परेशान एक गर्भवती महिला ने बुधवार को 3 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया। महिला की शादी 1999 में हो गई थी, लेकिन गौना 5 साल पहले ही हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद चारों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। मामला टोंक के पीपलू थाना क्षेत्र के लाख गांव है।
पीपलू थाना क्षेत्र के लाख गांव में बेटा नहीं होने के तानों से परेशान गर्भवती महिला ने 3 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया।
पीपलू थाना क्षेत्र के लाख गांव में बेटा नहीं होने के तानों से परेशान गर्भवती महिला ने 3 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया।
पीपलू डीएसपी इंदु लोदी ने बताया कि मृतका के भाई जोधपुरिया धाम निवासी मानसिंह गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि नानी देवी (30) की शादी 1999 में ही गई थी, लेकिन गौना पांच साल पहले ही हुआ था। इस दौरान उसके तीन लड़कियां हुई, लेकिन कोई लड़का नहीं हुआ था। इसको लेकर कई बार परिवार में कहासुनी भी होती थी। इससे वह मानसिक तनाव में गुजर रही थी। वह कभी पीहर आती तो उसे समझाते कि बेटा-बेटी एक समान है, लेकिन वह टेंशन में रहती थी। मृतका और उसकी बहन की शादी एक ही घर में 2 भाइयों के साथ हुई है।
पीपलू थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि लाख निवासी नानी देवी (30) पत्नी मुकेश गुर्जर अपनी बेटी अनुष्का (4), अन्नू (ढाई साल), माध्या (1) दोपहर करीब एक बजे घर से बिना बताए निकली थी। वह शाम तक भी घर नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इस पर परिजन करीब 2 किलोमीटर दूर बैरवा की ढाणी के कुएं में लोगों की मदद से महिला की तलाश की, जिसमें लोगों को शव होने का आभास हुआ। ग्रामीणों ने शाम पौने 6 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से एक-एक करके चारों के शव बाहर निकाले। रात करीब साढ़े 8 बजे चारों के शव को मोर्चरी में रखवा गए।
पीपलू थाना क्षेत्र के लाख गांव में एक महिला के तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड करने के बाद गुरुवार को चारों का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया।
पीपलू थाना क्षेत्र के लाख गांव में एक महिला के तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदकर सुसाइड करने के बाद गुरुवार को चारों का एक चिता पर अंतिम संस्कार किया।
सुबह पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया
पीपलू थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि गुरुवार को मृतका नानी देवी (30), उसकी बेटी अनुष्का (4), अन्नू (ढाई साल), मध्या (1) के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गमगीन माहौल में चारों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है। मृतका पति खेती का काम करता है। महिला भी उसमें सहयोग करती थी।