*रायला की राज इन, नाकोडा होटल में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही फफूंद लगी सलाद को करवाया नष्ट, आटा पनीर तेल के लिए नमूने*
(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिले के रायला में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में चलाये जाने के तहत राज इन होटल पर कार्यवाही की गई जिसके तहत होटल से
फफून्द लगी 70 किलो ग्राम सलाद और फूड कलर उपयोग में लिया जा रहा था जिसे मौके पर नष्ट कराया गया साथ ही होटल प्रबंधन को 7 दिवस का नोटिस दिया गया सुधार न किये जाने पर खाद्य सूरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। राज इन से दही पनीर व नाकोडा होटल रायला से रिफाईण्ड सोयाबिन तेल और आटा पनीर का नमूना ले कर कुल 6 खाद्य नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गए प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा , खाद्य सुरक्षा मनीष शर्मा प्रशिक्षू खाद्य सुरक्षा रसिक बिहारी व्यास , डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डिडवानिया शमिल रहे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . मुस्ताक खान ने बताया कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है , तो इसकी सूचना कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 01482-232643 व 181 पर दी जा सकती है