दिनेश सिंह भाटी बने बीआरडीएस सोसाइटी के भीलवाड़ा जिला कोर्डिनेटर
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत के वेटलैंड्स ( नम भूमि /आर्द्र भूमि ) और जैवविविधता पर व्यापक अध्ययन व अनुसंधान करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था “बायोडायवर्सिटी रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी” ( बी.आर.डी.एस. ) के फाउंडर व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.पी.सिंह,आगरा की अनुशंसा व संस्था के राजस्थान स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. सुभाष पहाड़िया लालसोट(दौसा) के प्रस्ताव पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,डोहरिया के शिक्षक दिनेश सिंह भाटी को भीलवाड़ा जिले का कॉर्डिनेटर 2023 से 2026 तक तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया है…ज्ञातव्य है कि श्री भाटी विगत 15 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण,औषधीय पौधारोपण,वर्षा जल संरक्षण ( रेन वाटर हार्वेस्टिंग ) देशी बीज संवर्धन, प्राकृतिक खेती,एनिमल रेस्क्यू, गौ संवर्धन,जापानी मियावाकी विधि के एग्रो फॉरेस्ट कृत्रिम जंगल उगाने के साथ प्रकृति पर्यावरण विषय पर स्वतन्त्र लेखन कार्य में लगे है इसी श्रृंखला में जल शक्ति मन्त्रालय,भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रीय वाटर हीरो पुरस्कार 2020” से सम्मानित हो चुके है…हाल ही में 2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड डे (विश्व नम/आर्द्र भूमि दिवस) पर उत्तरप्रदेश में “यूपी बर्ड फेस्टिवल” में बीआरडीएस सोसाइटी संस्था में भीलवाड़ा जिले में जैवविविधता व पक्षी संरक्षण, प्रवासी पक्षी संवर्धन,जल संरक्षण के क्षेत्र में शिक्षक भाटी का चयन कर जिला समन्वयक का कार्यभार सौंपा…भीलवाड़ा जिले में राजस्थान में सर्वाधिक तालाब स्थित है जो प्राकृतिक वेटलैंड्स (आर्द्र भूमि) है यहाँ बी.आर.डी.एस. सोसाइटी के निर्देशन में श्री भाटी के नेतृत्व में इन स्थानों को बचाकर पर्यावरण संरक्षण, पक्षी संरक्षण व जैव विविधता को बचाने का कार्य किया जाएगा… इस अवसर पर भीलवाड़ा जिले के
प्रकृति व पर्यावरण संस्थाओं व कार्यकर्ताओं महेश नवहाल जलधारा विकास संस्थान- भीलवाड़ा, घनश्याम शर्मा चारभुजा पर्यावरण मित्र मण्डल-बनेड़ा,अमित काबरा- सुमङ्गल सेवा संस्थान,केदार जागेटिया-जल संरक्षण अभियान, भुवनेश ओझा- पुकार फाउंडेशन उदयपुर, हितेश श्रीमाल-उदयपुर कोर्डिनेटर,राजेश अमृत राव- सोनियाणा,महावीर प्रसाद मीणा-प्राकृतिक खेती जहाजपुर,रामकिशन कुमावत पनोतिया, डॉ कल्पना शर्मा प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल- बनेड़ा,शाहपुरा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी थानमल परिहार,दुर्गेश सैनी,विश्राम मीणा, गौ सेवक माधव प्रसाद शर्मा,प्रताप सिंह राणावत,महेश कुमार कोली, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, शिवचरण शर्मा,नारायण जाट मिन्डोलिया,अनवारुल हक मंसूरी आदि शिक्षकों ने शाहपुरा सहित सम्पूर्ण भीलवाड़ा जिले के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर हर्ष व खुशी व्यक्त की है…