सांगानेरी गेट, से रोडवेज बस स्टेंड तक सड़क का हो नव निर्माण :- एडवोकेट आजाद शर्मा
भीलवाड़ा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा शहर की मुख्य सड़क रोड़वेज बस स्टैंड से सांगानेरी गेट तक जीर्ण शीर्ण होने से आमजन का जीना दूभर हो गया,
इस मार्ग पर आने वाले सांगानेर गेट, रामस्नेही अस्पताल, रोडवेज बस स्टेण्ड व कृषि मण्डी में प्रतिदिन लाखों व्यक्तियों का आवागमन होता है वही शहर का प्रमुख रामस्नेही अस्पताल सहित कई नामचीन विद्यालय जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरना पड़ता हैं, रामस्नेही चिकित्सालय में तो
हर रोज हजारों की संख्या में मरीज व परिजनों का आनाजाना रहता है, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस सड़क पर बडे़-बडे़ गड्ढे होने से आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है, जिससे आये दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है।
सड़क पर गड्ढे होने से दिन भर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। जिससे आमजन के साथ साथ दुकानदारों का जीना दुभर हो रहा है। इस समस्या को लेकर
क्षेत्रवासियों ने एडवोकेट आजाद शर्मा को अवगत कराया ,जिस पर एडवोकेट शर्मा ने मौका देखा ओर कहा कि सांगानेरी गेट रामस्नेही अस्पताल, रोडवेज बस स्टेण्ड से कृषि उपज मण्डी के वाली सड़क शहर की मुख्य सड़क है जो केन्द्रीय विद्यालय, सोफिया स्कूल रामस्नेही अस्पताल, केशव हाॅस्पीटल, महात्मा गांधी अस्पताल सिद्धि विनायक व शहर के अन्य अस्पताल जाने के लिए भी इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है,इतना ही नही यहाँ के हालात इतने बदस्तुर है की मरीज को ले जाने वाली एम्बुलेंस को भी हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। इस पर एडवोकेट व समाज सेवी आजाद शर्मा ने
नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के संबंधित अधिकारियों से बात कर सड़क का नव निर्माण करने के लिए कहा।
शर्मा ने पुर जोर शब्दों में कहा की यदि विकास न्यास द्वारा समय पर सड़क का निर्माण नहीं करवाया तो उग्र रूप से आंदोलन किया जाएगा।