भाविप शाखा द्वारा अपने स्थाई प्रकल्प अमावस्या पर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये!
======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् द्वारा अपने स्थाई प्रकल्प अमावस्या पर स्थानीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। प्रभारी ज्योति दिनवानी ने बताया कि परिषद द्वारा संचालित इस प्रकल्प में निरंतर परिषद सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग किया जा रहा है । सोमवार को फल वितरण परिषद सदस्य और श्री गांधी शिक्षण समिति अध्यक्ष द्वारा नाना बनाने की खुशी में चेतन भूरानी द्वारा किया गया ।
इस दौरान सेवा प्रमुख संपत व्यास, संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा, कन्हैया लाल सोनी, प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भैया ,दिनेश राजपुरोहित सहित प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल उपस्थित थे ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी का श्री गांधी शिक्षण समिति व विद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया ।