सांगरिया में रविवार को ग्राम वासियों ने फागोत्सव मनाया।
राजेश शर्मा धनोप।
रविवार को सांगरिया गोपाल मन्दिर में फागोत्सव का आयोजन हुआ। फागोउत्सव में भगवान संग गुलाल और फूलो से होली खेलते हुए ग्राम वासियों ने भजन गाए,नृत्य किया। भगवान गोपाल को बेवाण में विराजित कर पूरे गांव में भ्रमण करवाया। इस दौरान पुजारी महावीर वैष्णव , तेजपाल सांखला, मिटु लाल तेली, सत्यनारायण खाती, महावीर कुमावत, कालू खाती, नंद सिंह, लाली बाई,कमला देवी, रेखा देवी कुमावत, चोथू मल, कल्याण मल रैगर सहित पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।