अमृत महोत्सव के दौरान स्वच्छ जल- स्वच्छ मन कार्यक्रम हुआ।
राजेश शर्मा धनोप।
संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज- पिता के पावन आशीर्वाद से रविवार 26 फरवरी को अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ जल- स्वच्छ मन कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के सभी गांवों के व स्थानीय महात्त्म व सेवादल के नौजवानों व युवाओं ने मिलकर अरवड़ तालाब पर सफाई कार्य किया गया। अरवड़ बांध के मुखी महात्मा ईश्वर जी व सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर, हेमराज गुर्जर, रामलाल, कन्हैया, इरफान मोहम्मद तथा ग्राम वासियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।