*भा.वि.प.शाखा भोजरास के चुनाव संपन्न। अध्यक्ष बने शर्मा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
*भारत विकास परिषद शाखा भोजरास के प्रांतीय निर्देशानुसार वर्ष 2023 -24 के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से*
*अध्यक्ष :- भंवर लाल शर्मा*
*सचिव :- दुर्गेश जाट*
*कोषाध्यक्ष :-अमर सिंह राठौड़*
को सर्वसहमति से सभी सदस्यों ने मनोनीत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोमरवाल, मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजक, शाखा प्रभारी व चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमान के.डी. मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल व गुलाबपुरा शाखा पूर्व सचिव श्रीमान अशोक अजमेरा के सानिध्य में मां भारती,एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, तिलक, अगरबत्ती लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । शाखा सदस्यो ने सर्वसहमति से चुनाव सम्पन करवाएं । प्रांतीय संयोजक द्वारा नवनिर्वाचित दायित्व धारियों को शुभकामनाएं दी व सेवा और संस्कार के कार्यों में शाखा को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व शाखा सचिव भंवर लाल टेलर, नारायण गुर्जर, जगदीश टेलर, ओम प्रकाश कुम्हार, रंणजीत जाट, गोपाल सेन, बर्दी चंद गोस्वामी आदि परिषद सदस्य मौजूद रहे