फागोत्सव पर भक्तों ने भगवान संग खेली होली
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में भक्तों ने भगवान के संग होली खेलकर फागोत्सव मनाया जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी गोपाल पाराशर महावीर शर्मा नगजी राम ने बताया कि शाहपुरा कस्बे के चारभुजा नाथ बड़े मंदिर से बाघाबावडी से गोविंद देव जी एवं चमनाबावडी से मथुराधीश जी के मंदिर से भगवान चांदी के विमान बेवाण में सवार होकर श्रद्धालु और भक्तों के मध्य गुलाब की पंखुड़ी कि पुष्प वर्षा के मध्य एवं भगवान के जयकारों के साथ सदर बाजार स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में राजसी ठाठ बाट के साथ पहुंचे और सैकड़ों महिला पुरुष बच्चों श्रद्धालु और भक्तों के मध्य गुलाल अबीर और फूलों की पत्तियों के साथ भगवान के भक्ति रस में डूब कर भजन मंगलगीत मैं भाव विभोर होकर फाग उत्सव मनाया एवं भगवान के संग होली खेली गई इस मौके पर।