पंजाब के पूर्व राज्यपाल ने किया 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के कायमखानी समाज द्वारा 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता दल को 66666 रुपए का पुरस्कार एवं उपविजेता दल को 44444 रुपए का पुरस्कार ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जानकारी के अनुसार हमीद खान कायमखानी ने बताया कि केकड़ी रोड पर नवनिर्मित मैदान पर कायमखानी समाज के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शहरों से चयन की हुई आठ टीमें लीग एवं नॉकआउट पद्धति के आधार पर टेनिस बॉल से खेली जाएगी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया एवं कांग्रेस के पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर एवं संदीप सोनगरा ने बैटिंग बॉलिंग कर प्रतियोगिता को गति प्रदान की इस मौके पर कलमकार सुभाष व्यास एवं प्रह्लाद तेली का सम्मान किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता में
पूर्व प्रधान नीरज गुर्जर, किशन जाट, असगर अली कायमखानी, निसार सिलावट, मोहित सोनी, हमीद कायमखानी देवी लाल बेरवा मोहब्बत खान गुड्डू खान पप्पू खान आरिफ खान अमजद खान शब्बीर खान मौलाना सिराज नूर मोहम्मद मोनू खा सोनुखान मोहसिन खान सुलेमान खान इरफान खान फिरोज खान सहित 8 टीमों के सदस्य एंव कायमखानी समाज के नागरिक मौजूद रहे।