*गढबोर चारभुजा फाग पदयात्रा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
अध्यक्ष *श्री दिनेश कुमार जागेटिया* के नेतृत्व में 16वीं श्री गढ़बोर चारभुजा जी की फाग यात्रा 2023, 4मार्च शनिवार प्रातः 4:00 बजे रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर के यहां से प्रारंभ हुई । सचिव *श्री राजेंद्र जी कचोलिया* ने बताया कि
शाम को भारतीय स्पिनर्स गणेशपुरा में रात्रि विश्राम करेगी ।
5मार्च रविवार को मादडीं चौराहा रात्रि विश्राम करेगी एवं 6मार्च सोमवार सायं गढ़बोर पहुंचकर भगवान चारभुजा के दर्शन करेंगे
यह पदयात्रा भगवान चारभुजा जी से देश में अच्छी बरसात व सुख-शांति के लिए की जा रही है पिछले 15वर्षों से पदयात्रा अनवरत जारी है🙏🙏🙏