*DACP, NPA एवं वेतन विसंगति की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालकर आयुष चिकित्सकों ने किया मौन विरोध प्रदर्शन।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*राष्ट्रीय हिंदी दैनिक खबर का असर*
DACP, NPA एवं वेतन विसंगति
की जायज मांगों को लेकर प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा अधिकारी विगत कई वर्षों से संघर्षरत है, 31 जनवरी को जयपुर में प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था, सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा आयुष चिकित्सा अधिकारियों की जायज मांगों पर विचार कर उचित समाधान की बात कही गई लेकिन सरकार द्वारा अभी तक आयुष चिकित्सकों की जायज मांगों पर कोई ध्यान नही दिया गया है। इसलिए राजस्थान आयुष चिकित्सक महासंघ के निर्णय पर आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर सरकार के ध्यान आकर्षण हेतु आयुष चिकित्सकों की ओर से शांतिपूर्ण कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इसी क्रम में आज दिनांक 4 मार्च को शाम 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर भीलवाड़ा पर जिले के आयुष चिकित्सा अधिकारी एकत्रित हुए एवं कलेक्ट्रेट से सूचना केंद्र तक कैंडल मार्च निकाला| केंडल जलाकर मौन रहते हुए गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए महासंघ प्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द सरकार से आयुष चिकित्सकों की जायज मांगों का उचित समाधान करने की बात कही। सरकार आयुष चिकित्सा अधिकारियों की जायज मांगों का जल्द ही उचित समाधान नहीं करती है तो आने वाले समय में प्रदेश भर के आयुष चिकित्सा अधिकारी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर महासंघ प्रतिनिधि डॉ. जलदीप पथिक, डॉ नारायण सिंह, डॉ मोहित मीना एवं डॉ राम नरेश मीना सहित लगभग 50 सेवारत आयुष चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे|
उपस्थित चिकित्सको का जिला संयोजक डॉ.नारायण सिंह की तरफ से आभार व्यक्त किया गया|