मोदानी के राष्ट्रीय महिला संगठन मंत्री बनकर भीलवाड़ा आने पर माहेश्वरी पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 4 मार्च
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के राष्ट्रीय चुनाव में भीलवाड़ा से ममता मोदानी को संगठन मंत्री नवनिर्वाचित होकर भीलवाड़ा आने पर एवं पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा के बनने पर जिला एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान एवं महेश्वरी समाज के पदाधिकारियों द्वारा महेश शिक्षा सदन प्रांगण में ढोल की थाप पर भव्य अभिनंदन स्वागत किया गया महिलाओं ने नृत्य कर खुशी जताई
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महिला संगठन के चुनाव मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ रायपुर में हुए हैं चुनाव में भीलवाड़ा से दोनों महिला का चयन इन पदों पर पहली बार निर्विरोध हुआ है जिससे भीलवाड़ा का गौरव मान-सम्मान बढ़ाया है इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिला अजमेरा,
प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगिवाल,जिलाअध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला सचिव प्रीति लोहिया, नगर अध्यक्ष सुमन सोनी,भारती बाहेती, रीना डाड, कल्पना सोमानी, चेतना जागेटिया, मधु समदानी, सुनीता बल्दुआ शारदा माहेश्वरी ,निशा सोनी कल्पना सोमानी रेणु कोगटा राखी राठी, रेखा धूत , देवेंद्र सोमानी सत्येंद्र बिरला, केदार गगरानी ,महावीर समदानी सहित क्षेत्रीय सभाओं की महिला संगठन कि पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे