*श्री दिगंबर जैन वात्सलय वारिधि आचार्य गुरुदेव श्री 108 वर्धमान सागर महाराज महासंघ का बिजयनगर में हुआ भव्य आगमन*
मोनू सुरेश छीपा।खबर का असर
श्री दिगंबर जैन संत वात्सलय वारिधि आचार्य गुरुदेव श्री 108 वर्धमान सागर महाराज ससंघ का आज सुबह प्रात 8 बजे धर्मनगरी बिजयनगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। समाजजन एवं नगरवासियों द्वारा बड़े ही भक्ति भाव और उत्साह के साथ नगर में पूज्य गुरूदेव का आगमन कराया गया एव उनका जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया जैन धर्मावलंबी उन्हें बैंडबाजों व जयकारों की गूंज के साथ आचार्य संसघ की नगर में भव्य आगवानी की गई। मार्ग में जैन समाजजन द्वारा जगह जगह अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने आचार्य गुरुदेव की आरती कर पाद प्रक्षालन किए गए। इस दौरान आचार्य गुरुदेव ससघ को नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्थानीय सथाना बाजार में स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में लाया गया जहां पर सकल जैन समाज के समाजजन के सौजन्य के द्वारा आचार्य गुरुदेव ससंघ के पाद प्रक्षालन कर उनका आशीर्वाद लिया गया। उसके पश्चात आचार्य गुरुदेव ससंध को जुलुस के साथ स्थानीय नगर में स्थित महाराजा पैलेस तक लाया गया।
नगर में मंगल प्रवेश के दौरान दिगंबर जैन समाज मंत्री टीकमचंद शाह, शांतिनाथ जिनायतन अध्यक्ष पवन शाह,मुनि सेवा संघ संरक्षक सुशील पहाड़िया,अध्यक्ष महावीर गोघा, सुनिल कोठारी, नवयुक मंडल अध्यक्ष अंशुल गोधा,मंत्री अजय कोठारी, गुरुभक्त अक्षत जैन, प्रशांत बडज्यातिया, संयम कशलीवाल, श्रेयास जैन,संस्कार जैन, सुदर्शन अजमेरा, लक्ष्य शाह,अंकित जैन, सल्लू पाटनी सहित जैन समाज के पदाधिकारी महिला मंडल एवं सर्वसमाज के लोगो ने भारी तदाद मे हिस्सा लिया।