खुशी के साथ खुशी के क्षण महिलाओं ने दिखाया उत्साह
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा हिंदुस्तान जिक, केयर इंडिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सँयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत शाहपुरा ब्लॉक के फुलिया कला क्लस्टर के साखलीया आगनबाड़ी केंद्र पर व्यंजन प्रतियोगिताका आयोजन किया गया।महिलाओ का स्वागत करते हुए खुशी परियोजना का परिचय देते हुए व्यंजन प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए पीड़ी सेशन ( सकारात्मक भटकाव चुलहा) सत्र कार्यक्रम में 13 दिन तक चले सत्र में चर्चा का विषय, बनने वाली रेसिपी ,बचो का शारीरिक माप तौल स्वास्थय के बारे मे चर्चा की तथा नामांकित बचो का फॉलो अप कुपोषण का कारण ,रोकथाम ,प्रभाव, कमजोर बच्चे की विशेस देखभाल,साफ सफाई,स्वच्छता के घटकों की जानकारी, एमटीसी की जानकारी, टीसीएचआर से बनने वाले व्यंजन,दस्त प्रबंधन,स्तनपान की जल्दी शुरुआत, छ माह तक केवल केवल स्तनपान,ऊपरी आहार, दो साल तक उपरी आहार के साथ साथ नियमित स्तनपान,टीकाकरण, टीकाकरण का महत्व,कर्मी संक्रमण,मलेरिया रोकथाम,परिवार नियोजन के तौर तरीके,आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवम अभिभावकों द्वारा अपने घर में उपलब्ध सामग्री से विभिन्न प्रकार की रेसिपी बनाकर अपने बचो को खिलाने के बारे में चर्चा की इस अवसर पर कार्यकर्ता घनश्याम खारोल मंजू चोरड़िया,सहायिका नीला बैरवा,ग्रामीण महिला सुनिता गुर्जर,सीता गुर्जर,निरमा गुर्जर,केसर गुर्जर, निराज गुर्जर,ग्यारसी बैरवा,संतरा बैरवा, हंजा भील,रेखा बैरवा,सीमा बैरवा आदि मौजूद रहे।