होली स्नेह मिलन समारोह में सुवालका समाज के लोगों ने उड़ाया स्नेह का गुलाल, दिखी सामाजिक एकता
(दिनेश कुमार सुवालका भटेडा)
अखिल राजस्थान सुवालका समाज संघ ट्रस्ट भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राजसमंद की पूर्व कार्यकारिणी द्वारा आयोजित समाज का होली स्नेह मिलन समारोह नेहरू विहार कोटा रिंग रोड स्थित सुवालका भवन पर बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सुवालका सांगानेर ने बताया कि मेवाड़ संभाग के सैकड़ों समाज जनों की उपस्थिति में समाजजनों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल का तिलक लगाकर फूलों की होली खेली गई। धार्मिक व होली के मधुर भजनों की धुन में भाव विभोर होकर सभी समाज जनों ने सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम में सामाजिक एकता की झलक दिखाई दी। तत्पश्चात समाज का स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक बाबूलाल टांक बालचंद्र सुवालका गांगलास कैलाश सुवालका सांगानेर कार्यकारिणी के वर्तमान अध्यक्ष लोकेश सुवालका राशमी सत्यनारायण सुवालका बाबा धाम श्यामलाल सुवालका फुकिया श्यामलाल पारोली कैलाश सुवालका हलेड हीरालाल नीम का खेड़ा भंवरलाल जोधड़ास संपत लाल घेवरिया लादू लाल सवाईपुर बाबूलाल गंगरार ओमप्रकाश तिलक नगर भीलवाड़ा सहित सैकड़ों समाज जन स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम में उपस्थित थे।