*अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की अजमेर संभाग कार्यसमिति आयोजित*
*वर्तमान परिदृश्य में वैश्य एकता आवश्यक – अग्रवाल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा । वर्तमान परिदृश्य में वैश्य समाज के सभी घटकों के बीच एकता समय की आवश्यकता बन गई है । वैश्य समाज एकजुट होकर ही सामाजिक, व्यवसायिक और राजनैतिक क्षेत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकता है । यह विचार अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने आर सी व्यास स्थित अग्रवाल भवन में फेडरेशन की अजमेर संभाग कार्यसमिति में उपस्थित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए । अग्रवाल ने कार्यसमिति में 11 सूत्रीय कार्यक्रमों का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा कि फेडरेशन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहा है । सिविल सर्विसेज में प्री एग्जाम पास करने वाले समाज के युवाओं को एक लाख रु का सहयोग दिया जा रहा है । वाराणसी में फेडरेशन के एक विशाल भवन निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है ।
प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यसमिति में विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सम्पूर्ण वैश्य समाज को एक मंच पर आना जरूरी है । हमे अलग अलग घटकों की बजाय वैश्य के रूप में पहचान स्थापित करनी होगी । तभी हम विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे । प्रदेश अध्यक्ष एन के गुप्ता ने कहा कि फेडरेशन समाज के विकास में भी अपना पूरा योगदान दे रहा है । शिक्षा के साथ साथ जरूरतमंद परिवारों को भी हर प्रकार का सहयोग किया जा रहा है । कार्यसमिति की अध्यक्षता कर रहे संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा की धरा पर सभी अतिथियों एवं भीलवाड़ा, अजमेर, चितौड़, राजसमंद से समागत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए वैश्य समाज को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया ।
कार्यसमिति में स्वगताध्यक्ष के रूप में विचार व्यक्त करते हुए उद्योगपति रामपाल सोनी ने कहा कि वैश्य फेडरेशन की स्थापना दूरगामी सोच के साथ हुई थी । वैश्य समाज में प्रतिभाओं की कमी नही है, उन्हे आगे लाने की आवश्यकता है। समाज में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक कार्य करते हुए हमे राजनीति के साथ साथ ब्यूरोकेसी में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए । इस अवसर पर मंचासीन प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कोठारी, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, महामंत्री चारू गुप्ता, युवा प्रदेश महामंत्री केदार गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कोगटा, महिला संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू, युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र दाणी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यसमिति का सफल संचालन संरक्षक प्रेमस्वरूप गर्ग, सुमित जागेटिया ने किया ।
कार्यसमिति के द्वितीय सत्र में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा, चितौड़ जिलाध्यक्ष सुनिल जागेटिया, अजमेर जिलाध्यक्ष रमेश तापड़िया ने अपनी शाखाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिलों में सदस्यता अभियान, मासिक जिला बैठक, कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आगामी 17 मार्च को वैश्य एकता दिवस का धूमधाम से आयोजन करने का संकल्प व्यक्त किया । तृतीय युवा सत्र में भीलवाड़ा युवा अध्यक्ष राघव कोठारी, महामंत्री आशीष अग्रवाल, चितौड़ से युवा अध्यक्ष हेमंत डांगी, अजमेर से युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पहाड़िया ने युवा शाखाओं की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया ।
चतुर्थ महिला सत्र में भीलवाड़ा शाखा महामंत्री सुमन अग्रवाल, चितौड़ महामंत्री लीला अग्रवाल, अजमेर जिलाध्यक्ष ने अपनी शाखाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को फेडरेशन से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया । इस अवसर पर आई एम सेठिया, ओ पी हिंगड़, ललित अग्रवाल, अमित नागोरी, उमेश गर्ग, ओ पी मंत्री, महावीर बंसल, रामप्रकाश पोरवाल, पंकज लोहिया, कैलाश अजमेरा, महेश खंडेलवाल, राधेश्याम सोमानी, राजकुमार बूलिया, मुकेश अग्रवाल, अजय नौलखा, आलोक पलोड, पंकज पोरवाल, रौनक हिंगड़, आशीष चौधरी,सुलोचना गर्ग, यशोदा मंडोवरा, जतन हिंगड़, गुणमाला अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।