श्री नामदेव टांक समाज के सर्वसम्मति से छापरवाल बने अध्यक्ष!
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में
श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज गुलाबपुरा समाज के श्री देवनारायण मंदिर पर हुए चुनाव में सर्वसम्मति से महावीर छापरवाल को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया! इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र चंद टेलर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया! इस दौरान समाज के चन्द्र प्रकाश टेलर, राजेंद्र टेलर, कन्हैया लाल टेलर, सुमित टेलर सहित समाज बंधु मौजूद थे! नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर छापरवाल ने समाज में निष्ठा पूर्वक कार्य करने संकल्प लिया!