नूर शाह फैक्ट्री वाले बाबा के उर्स मौके पर अशोक जख्मी व जुबेर सुल्तानी ने कलाम पेश किया, अमन चैन, खुशहाली की दुआ की
======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजनगर में नूर शाह फैक्ट्री वाले बाबा के उर्स मौके पर अशोक जख्मी और जुबेर सुल्तानी ने पेश किया कलाम , मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की! विधायक राकेश पारीक सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शरीक़! “नाव बढा लेना रे माझी…..” कलाम पर झूम उठे श्रोता। विजयनगर राजनगर स्थित नूर शाह बाबा फैक्ट्री वाले (हजरत नूर शाह शहीद रह०अलेह) की दरगाह पर सालाना उर्स का कुल की रस्म और गणमान्य लोगों की दस्तारबंदी के साथ ही संपन्न हुआ ! देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की गई!
रविवार को आयोजित कव्वाली प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के ख्यातनाम कव्वाल अशोक जख्मी और जुबेर सुल्तानी ने शंमा बांध दी। अशोक जख्मी की मशहूर पेशकस “नाव बढा लेना रे माझी…..” श्रोता झूम उठे। वही जुबेर सुल्तानी ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए….! अली अली और मां की अजमत पर कलाम पेश करें शमा बांध दीं।
उर्स में शनिवार की रात में केकडी तीराहा राजनगर पर उत्तर प्रदेश से रेडियो और टीवी सिंगर अशोक जख्मी (बनारस) जुबेर सुल्तानी (बदायूं) का कव्वाली प्रोग्राम में रात 3:00 बजे तक राष्ट्रीय एकता और अखंडता भाईचारा धार्मिक और आध्यात्मिक प्रस्तुति श्रोताओं को भावविभोर कर दिया जिसमें क्षेत्रीय विधायक राकेश पारीक मुख्य अतिथि और पूर्व चेयरमैन सचिन सांरवला विशिष्ट अतिथि थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सलीम बाबू, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद मंसूरी हाजी हिम्मत अली, थानाधिकारी दिनेश चौधरी, पार्षद मूल सिंह राठौड़, नौशाद मोहम्मद, ओम माली, ओमप्रकाश मेघवाल, नगीना शायरी, तरुण कच्छावा, किसान नेता कैलाश जाट सहित अतिथियों का साफा बंधा कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि रशीद निर्मोही ने किया। मुस्लिम समाज और जामा मस्जिद सजा अब्दुल हकीम चौधरी ,उर्स इंतजामियां कमेटी के दरगाह कमेटी सदर अब्दुल अजीज कुरैशी उस्ताद सेक्रेटरी शंभू खान पठान सदर व पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरेशी पार्षद शहजाद मंसूरी , खचांची उस्मान खान पठान,पूर्व पार्षद अब्दुल अजीज कुरेशी, मास्टर अब्दुल हमीद, मीडिया प्रभारी अरवत्यार अली,प्यार मोहम्मद, अब्दुल सलीम भैय्या, सलीम भाई कुरेशी, सदीक पठान, सलीम उस्ताद, जाफर भाई कुरेशी, इकबाल कंडक्टर मुमताज अली मास्टर सहित समाज जन मौजूद थे। मीडिया प्रभारी अरवत्यार अली ने कमेटी की ओर से आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि विधायक राकेश पारीक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमें प्रेम सद्भाव और भाईचारे की सीख मिलती है मानवता का पैगाम आम करने का अवसर है आज समय लोगों को जोड़ने का है नफरत फैलाने वाली ताकतो को कमजोर करने की आवश्यकता है!